Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कोल्ड स्टोर में पशुओं के मांस मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही गौरक्षकों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके साथ ही पुलिस ने चिकित्सक की टीम बुलाकर नमूने लेकर जांच को भेजा है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पशु चिकित्सकों ने सैंपल लेकर भेजा
जानकारी के मुताबिक, कासना थाना क्षेत्र के साइड 5 में स्थित चड्ढा कोल्ड स्टोर में पशु मांस को मिलने की देर रात सूचना मिली थी। इसके बाद गोरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर तीन से चार घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि चड्डा कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस है। जिसपर थाना कासना पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक को सूचना देते हुए सैंपलिंग व जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण करने के बाद मांस के नमूने एकत्रित किए।
पशु चिकित्सकों द्वारा इन नमूनों की गहन जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मांस प्रतिबंधित है या नहीं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।