यूपी के नेशनल कैपिटल रीजन में जल्द ही एक और नायाब हीरा जुड़ने वाला है. जो कि न्यू नोएडा यानी दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन के रूप में है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम की अध्यक्षता में सोमवार को एक बड़ी बैठक की गई. इस बैठक में न्यू नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज करने का फैसला किया गया है.
ईस्टर्न पेरिफेरल के पास बनेगा अस्थायी कार्यालय
इसके साथ ही नोएडा अथॉरिटी की बैठक में न्यू नोएडा से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के निकट एक अस्थायी कार्यालय बनाने का फैसला लिया गया है. न्यू नोएडा के तहत आने वाले गांवों की जमीन का हवाई सर्वेक्षण करके तस्वीरें और सैटेलाइट फोटो भी लेने का फैसला हुआ है. ताकि जमीन का चिन्हांकन तेजी से करने में मदद मिले.
29 अगस्त 2017 को पहली बार हुई थी अधिसूचना जारी
बता दें कि दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन के लिए 29 अगस्त 2017 को पहली बार अधिसूचना जारी हुई थी. जबकि एक महीने पहले ही इसका मास्टर प्लान मंजूर कर दिया गया है. जो 2041 तक पूरा किया जाना है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में न्यू नोएडा के प्लान को मंजूरी दे दी गई थी. अधिसूचना के तहत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर के 80 गांवों को इसके दायरे में लाया गया है. मास्टरप्लान के तहत चार हिस्सों में न्यू नोएडा का विकास किया जाएगा.