मोदी सरकार ने मिडिल क्लास और युवाओं को बड़ी राहत दे दी है. दरअसल मोदी कैबिनेट ने युवाओं को और मिडिल क्लास को 10 लाख रुपए का लोन देने का ऐलान किया है. वास्तव में कैबिनेट ने लोन देने का ऐलान पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत दिया है. वहीं इस स्कीम के तहत 10 लाख तक के लोन के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी. इतना ही नहीं लोन के ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाएगी.
बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन
केंद्र सरकार ने कैबिनेट में फैसला लेते हुए युवाओं को बिना गारंटी वाला 10 लाख का लोन देने का ऐलान कर दिया है. सरकार के फैसले के मुताबिक 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ छात्रों को 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. वैसे सरकार की ओर से इस लोन की अपर लिमिट तय नहीं की गई है. वहीं जरुरत के हिसाब से इस लोन की राशि में इजाफा भी किया जा सकता है. इसके साथ ही ये लोन उन लोगों को दिया जाएगा जिनके परिवार की कुल आय 8 लाख रुपए या उससे कम होगी. साथ ही सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि अब अब पैसों की कमी की वजह से किसी भी परिवार के होनहार बच्चे को पढ़ाई बीच में छोड़नी नहीं पड़ेगी. गरीब परिवारों के होनहार बच्चे आसानी से अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे.
आखिर क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम?
केंद्र सरकार की ओर पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम की शुरुआत की गई है. इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों के उन होनहार छात्रों और छात्राओं की पैसों से मदद की जाएगी, जो पैसों की किल्लत के चलते हायर स्टडीज नहीं कर पा रहे हैं या फिर बीच में छोड़ने को मजबूर हैं. ये स्कीम सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी होगी. इस स्कीम की वजह से ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, जो कि पैसों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे.