ग्रेटर नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राधिकरण के सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए गए. ऐसा ग्रेप लागू होने के कारण किया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि ग्रेप खत्म होने के बाद प्राधिकरण तीन महत्वपूर्ण योजना का निर्माण कार्य शुरू होगा.
ग्रेप खत्म होने के बाद 3 योजनाओं का काम होगा शुरू
ग्रेप खत्म होने के बाद जिन तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम शुरू होगा. उनमें 3 करोड़ की लागत हल्द्वानी की सड़क की मरम्मत, 82 करोड़ की लागत से चार मूर्ति अंडरपास और एलजी गोलचकर से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इन सभी प्रोजेक्ट्स को डेढ़ साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
तिलपत्ता बाईपास को लेकर मंथन जारी
इसके अलावा तिलपत्ता बाईपास को भी तैयार करने को लेकर मंथन जारी है. जिसके बाद जल्द ही तिलपत्ता के जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इसके निर्माण के लिए अभी कुछ जमीन का प्राधिकरण को अधिग्रहण करना है. जमीनों का अधिग्रहण होने के बाद तिलपत्ता के जाम से लोगों को राहत मिल जाएगी.