Greater Noida: नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। जिसकी वजह से जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को ज्यादातर स्कूल बंद रहे। सभी जगह ऑनलाइन कक्षाएं चलीं। वहीं, एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर पॉल्यूशन विभाग की कार्रवाई की है।
प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य चालू था
ग्रेटर नोएडा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने सोमवार रात निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण कर ग्रैप 4 के नियम तोड़ने पर चार जगहों पर जुर्माना लगाकर 2.50 लाख रुपये वसूले। इस दौरान ग्रेनो वेस्ट में आरएमसी प्लांट बंद मिला, लेकिन अंदर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी। विभाग ने आरएमसी प्लांट पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। वहीं, दादरी बाइपास के पास एक मकान में निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया। टीम ने निर्माण बंद कराकर मकान मालिक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि गुर्जरपुर गांव के पास नाले का निर्माण कार्य चलने से ठेकेदार पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया है। साइट-सी में विला का निर्माण कार्य चल रहा था। उस पर भी 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, ग्रेनो वेस्ट में राइस चौकी के पास कूड़ा जलाने से लोगों को दिक्कत हुई।
हवा में धूल के कणों की मात्रा बढ़ी
वहीं, नोएडा के प्रदूषण में मंगलवार को थोड़ा सुधार हुआ। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) डार्क से रेड जोन में 370 तक दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को एक्यूआई 423 था। वहीं, ग्रेनो का एक्यूआई 372 रहा, लेकिन हवा में धूल के कणों की मात्रा बढ़ गई। आलम यह था कि शाम पांच बजे पीएम-2.5 व 10 का स्तर 500 तक पहुंच गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह पांच बजे एक्यूआई भी 400 दर्ज किया गया।