पहली बार IPL ऑक्शन में रोमांच की सारी हदें पार हो गई, एक ओर जहां भारत के बब्बर शेरों का दम दिखा तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों की एक झटके में फ्रेंचाइजी मालिकों ने बोलती ही बंद करके रख दी. जिन खिलाड़ियों पर पिछले सीजन हुई थी करोड़ों की बरसात उनको एक झटके में ऑक्शन में दिखाई धोनी की टीम ने औकात, कर दिया ऐसा हाल, मिट्टी में मिल गए वर्ल्ड चैपिंयन खिलाड़ी के सारे अरमान, कंगारु गेंदबाज का तो ऐसा हाल ऑक्शन में हुआ है जिसने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया हैा, एक दो नहीं बल्कि 20 करोड़ से ज्यादा दो विदेशी खिलाड़ियों को ही नुकसान झेलना पड़ा है.
ऑक्शन में भारत के बब्बर शेरों का दिखा दम
बता दें इस बार ऑक्शन में भारत के बब्बर शेरों का दम दिखा है, पंत से लेकर अय्यर भाइयों पर इस बार बेशुमार दौलत की बरसात हुई है. पंत पर 27 करोड़ तो श्रेयस अय्यर पर 26 करो़ड़ 75 लाख की रकम IPL में मैच खेलने को लेकर दी गई है. जबकि वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23 करोड़ 75 लाख की रकम देकर सबको हैरान करके रख दिया है, एक ओर जहां इन खिलाड़ियों पर हुई बेशुमार दौलत की चर्चा है तो वहीं दूसरी ओर दो विदेशी खिलाडियों को सबसे तगड़ा नुकसान हुआ है, जिसमें एक खिलाड़ी तो वर्ल़्ड चैंपियन भी रह चुका है, जिसका नाम सैम कर्रन है.
सैम कर्रन को IPL 2025 ऑक्शन में लगा तगड़ा झटका
दरअसल सैम कर्रन को इस बार IPL 2025 ऑक्शन में सिर्फ 2 करोड़ 40 लाख रुपये मिले है. सैम कर्रन अब धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. हालांकि सैम कर्रन के लिए ये किसी ब़ड़े झटके से कम नहीं है. खबरों की मानें तो पिछले सीजन तक कर्रन को हर साल 18 करोड़ 50 लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब ये खिलाड़ी 16 करोड़ 10 लाख के नुकसान के साथ 2 करोड़ 40 लाख में ही बिका है. सैम कर्रन वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं. साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, लेकिन इस बार IPL ऑक्शन में जो उन पर रकम लगी है उसने फैंस को भी हैरान कर दिया.
मिचेल स्टार्क अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने आएंगे नजर
इसके साथ ही मिचेल स्टार्क को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. मिचेल स्टार्क को अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने नजर आएंगे. हालांकि, उन्हें पिछले सीजन की तुलना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. क्योंकि वो पिछली बार 24 करोड़ 75 लाख में kkr की ओर से खेलते दिखाई दिए थे.