गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो रही हैं. वहीं बढ़ते प्रदूषण के चलते बच्चों की सेहत को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और समूचे गौतमबुद्ध नगर में प्री स्कूल से लेकर कक्षा 12वीं तक की शारीरिक कक्षाएं बंद रखने की अवधि बढ़ा दी गई है.
26 नवंबर तक प्रदूषण के चलते अवकाश बढ़ा
डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्कूल बंद करने के अपने आदेश को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. इस आदेश के तहत सभी तरह की क्लासेस बंद रहेगी और केवल ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक ‘क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में जारी गिरावट के कारण प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार, 26 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई हैं.’
फिलहाल GRAP-4 की पाबंदियां जारी रहेंगी- सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई की गई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में GRAP-4 की पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी. हालांकि कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 के तहत स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों की फिजिकल क्लासेस पर लगी पाबंदियों में ढील देने पर विचार करने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि बच्चों की फिजिकल क्लासेस बंद होने के कारण छात्र मिड-डे मील और दूसरी जरूरी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. वहीं कई परिवारों के पास तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं.