यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया था. सरकार द्वारा UPSIDA के जन्म का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ औद्योगिक विकास करना ही है. जिसके तहत प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक प्लॉट उद्यमियों को सस्ती दर पर अलॉट किए जाते हैं। जिससे उद्यमी आसानी से अपना उद्योग चला सके और उद्योग के लिए सारी अच्छी व्यवस्था करना उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का काम है. इसके लिए उद्योगों से मेंटेनेंस शुल्क भी वसूला जाता है. प्राधिकरण के अनुसार औद्योगिक प्लॉट पर सिर्फ औद्योगिक काम ही किया जा सकता है कोई दूसरा काम नहीं किया जाता है लेकिन साईट 4 औद्योगिक सेक्टर में 80 फीसदी से ज़्यादा औद्योगिक प्लॉट पर कॉमर्शियल कार्य किए जा रहे हैं.
औद्योगिक प्लॉटों पर हो रही कॉमर्शियल गतिविधियां
UPSIDA द्वारा ग्रेटर नोएडा के साइट 5 और साइट 4 में जो प्लॉट उद्योग लगाने के लिए अलॉट किए गए थे. मगर उन पर अब कॉमर्शियल गतिविधियां की जा रही हैं. जिनमें बड़े-बड़े रिटेल स्टोर, शोरूम, सर्विस सेंटर, फर्नीचर शोरूम आदि आते हैं. जबकि प्राधिकरण के नियमानुसार औद्योगिक प्लॉट पर कमर्शियल गतिविधि करना अवैध है. वहीं UPSIDA के अधिकारियों को इस अवैध काम की पूरी जानकारी है. अधिकारियों को हर प्लॉट की जानकारी है किस पर क्या कार्य हो रहा है. इसके बावजूद भी यह अधिकारी इस अवैध कार्य पर कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है. क्या अधिकारियों के संरक्षण में ही ये सब कमर्शियल गतिविधियां की जा रही हैं.
सस्ती दरों पर अलॉट किए गए प्लॉट लाखों रुपयों में बिक रहे
ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट- 5 और साइट- 4 में औद्योगिक प्लॉट बहुत ही सस्ती दरों पर उद्यमियों को अलॉट किए गए थे. इन प्लॉटों पर उद्योग लगाए जाने थे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलना था. इससे सरकार को भी आमदनी होती और क्षेत्र को भी फायदा होता. जिन औद्योगिक प्लॉटों को 10 से 12 हजार रुपए मीटर रेट पर दिया गया था. वह आज 1 लाख रुपए मीटर से ज्यादा रेट पर बेचे जा रहे हैं. इन प्लॉटों के रेट बढ़ने का साफ कारण है कि वहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां की जा रही हैं.
प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं कर रहे अधिकारी
UPSIDA के अधिकारी अपने निजी फायदे के लिए प्राधिकरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर साईट 4 में एक आग लगने की घटना हुई जिसमें तीन लोगो की जान चली गई थी. इन प्लॉटों पर अवैध तरीक़े से कार्य किए जा रहे हैं और प्राधिकरण कुंभकरण की नींद सो रहा है. UPSIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इसका संज्ञान लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे कि अवैध काम ना हो सकें. मगर ऐसा कुछ भी होता हुआ धरातल पर नजर नहीं आ रहा है.