Greater Noida: नए नोएडा के अधिग्रहण से पहले ही भूमिया सक्रिय हो गए हैं। भूमाफियाओं के द्वारा बील अकबरपुर गांव की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से वेयरहाउस बनाया जा रहा है। शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। लगातार ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है।
नया नोएडा बसने से पहले अधिग्रहण का खेल शुरू
दरअसल, गौतम बुध नगर और बुलंदशहर के 86 गांव को मिलाकर नए नोएडा का गठन किया गया है। जहां पर जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन इससे पहले ही भूमाफियाओं के द्वारा ग्राम समाज की भूमि को कब्जाने का अवैध खेल शुरू हो गया है। जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं, वहीं गौतम बुध नगर में खुलेआम ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण पर भी अधिकारी शिकायत के बाद भी आंखे बंद कर बैठे हैं।
समाधान दिवस में डीएम से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
बील अकबरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र भाटी ने चौधरी थियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ग्राम समाज के नंबरों पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की। शिकायत में उन्होंने बताया कि भी अकबरपुर गांव में वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे ग्राम समाज की सरकारी जमीन के खसरा नंबर 175, 182,197 और 693 पर भी अवैध रूप से वेयरहाउस का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता की निजी भूमि खसरा संख्या 189 पर भी दबंग वेयरहाउस मलिक के द्वारा अवैध जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण की शिकायत समाधान दिवस में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से की गई लेकिन उसके बाद भी अभी तक वेयरहाउस के अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जनसुनवाई पोर्टल पर भी की शिकायत
धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई न होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर भी की है। एंटी भूमिया शिकायत प्रणाली में शिकायत करते हुए धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि गाजियाबाद के चौधरी थियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नीरज चौधरी द्वारा बील अकबरपुर गांव में वेयर हाउस बनाया जा रहा है। जिसमे ग्राम समाज की भूमि के खसरा संख्या 175, 197/693 और 182 पर भी अवैध निर्माण करते हुए वेयरहाउस बनाया जा रहा है। इसके साथ ही खसरा संख्या 189 पर भी जबरन वेयरहाउस बनाया जा रहा है जो कि शिकायतकर्ता के नाम दर्ज है।
जांच के लिए जल्द गठित होगी टीम
दादरी तहसील के उपजिलाधिकारी नीरज नेहरा ने बताया कि अकबरपुर गांव में वेयरहाउस के निर्माण में ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण की शिकायत मिली है। जल्द ही एक टीम का गठन किया जाएगा, जो इस मामले की जांच करेगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।