ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहां दो भाइयों ने लावारिस कुत्ते से बकरी की मौत का बदला लिया है. बताया जा रहा है कि लावारिस कुत्ते के काटने से पालतू बकरी की मौत हो गई थी. जिससे गुस्साए भाइयों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला.
दो भाइयों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट
दरअसल चिपियाना बुजुर्ग के कमल एन्क्लेव में रजिया नाम की एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है. कुछ दिन पहले रजिया की पालतू बकरी को लावारिस कुत्ते ने काट लिया था. जिससे गुस्साए रजिया के दोनों बेटों इकबाल और असलम ने कुत्ते को 23 नवंबर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय निवासियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चिपियाना चौकी इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-325 (किसी जानवर को मारने, जहर देने, अपंग बनाने या बेकार करने) व पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा-11 के तहत तीन नामजद समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी भाइयों ने कबूली वारदात
वहीं घटना के अगले दिन महिला के दोनों बेटों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. महिला को जमानत मिल गई थी. इस मामले में पहले अज्ञात शख्स को पैसे का लालच देकर कुत्ते की हत्या कराने की बात सामने आई थी लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने खुद ही कुत्ते की हत्या की बात स्वीकार कर ली. कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि सुपारी किलर द्वारा कुत्ते के हत्या करने के आरोप पूरी तरह से निराधार है.