Noida: आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा भंगेल गेझा रोड, नगली वाजीदपुर, सेक्टर 135, एवं रायपुरयमुना पुश्ता बेरी वाला रोड स्थित, देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं यह नहीं सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी दुकानों पर pos मशीन से 100 % बिक्री हो इसको भी कड़ाई से सुनिश्चित कराया गया।
बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर दी चेतावनी
वहीं, आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल क्षेत्र –2 नगर द्वारा गार्डन गैलेरिया स्थित बार रेस्टोरेंट/इवेंट बार रेस्टोरेंट, इंपल्स, लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक, मिनिस्ट्री ऑफ साउंड, बिग बॉयज लाउंज,ट्रिपी टकीला, एफटीवी, बारिश, सूत्रा, इल्यूजन आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।