Noida: नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब किराएदार ने मकान मालिक की खुलेआम पिटाई कर लहुलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सेक्टर 53 में बदमाशों ने दिखाई दबंगई
जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 53 में सुनील चौहान ने मकान में जिम चलाने के लिए किराए पर दिया है। लेकिन जिम संचालक किराए नहीं दे रहे हैं। किराए मांगने पर सुनील को धमकी देते थे। कहते थे कि किराया नहीं देंगे और न ही घर खाली करेंगे। किराए न मिलने और बार-बार धमकी से तंग आकर सुनील जिम में ताला लगा दिया। जब आरोपी जिम पर ताला लगा देखा तो आग बबूला हो गए। इसके बाद बदमाशों ने सुनील चौहान के साथ पहले गाली-गलौच करते हुए लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद जमकर लात घूसों से पिटाई की।
पिटाई का वीडियो वायरल
पिटाई का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुनील घर के सामने कुर्सी पर बैठे हैं। तभी चार युवक आते हैं और कुछ बातचीत करते हैं। तभी ब्लैक टीशर्ट पहना हुआ युवक कमरे के अंदर जाता है और लोहे का रॉड लेकर आता है और सुनील पर हमला कर देता है। इसके बाद सभी चारों युवक सुनील पर टूट पड़ते हैं। इसके बाद लात-घूसों से पीटते हैं।