Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी में स्थित श्री राधा स्काई गार्ड के टावर 4 की रात 12 बजे दोनों लिफ्ट अचानक से 1 बजे तक बंद हो गई। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इसको लेकर नाराजगीजताई है।
एक घंटे तक बंद रही दोनों लिफ्ट
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि श्री ग्रुप के एसजेपी इंफ्राकॉन बिल्डर एवं हाई ग्रीन्स फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजमेंट और स्टाफ की घोर लापरवाही की वजह से सोसायटी के टावर 4 की दोनों लिफ्ट्स रात 1 बजे अचानक से बंद हो गई। 1 घंटे से ज्यादा समय तक दोनों लिफ्ट्स बंद रही। रात के समय के समय कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ना तो उपस्थित था तथा ना ही कई सारे कॉल करने पर कोई भी कॉल रिसीव किए। इसके अलावा सोसाइटी में रात के समय कोई भी आपातकालीन बचाव दल उपलब्ध नहीं है।
इमरेजेंसी में लिफ्ट बंद हुई तो क्या करेंगे
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि रात के समय में हजारों निवासियों के जान माल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है। इतनी बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी लेने वाला कौन है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो क्या से क्या हो सकता है। इसके लिए किसकी जवाबदेह होगी या कौन जिम्मेदार होगा?