उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आज एक और मील का पत्थर जुड़ गया जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साईट पर इंडियो के हवाई जहाज की सफल लैंडिंग हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर हवाई जहाज़ उतारने का कार्य नियाल व यापाल द्वारा रिकॉर्ड 03 साल 02 महीने व 11 दिन की अवधि में संभव कर दिखाया।
“आने वाला समय इस क्षेत्र की खुशहाली का समय”
सन् 2017 से पहले जहां आवागमन के रास्ते नहीं थे. विकास की योजनाएं नहीं थीं. इस प्रदेश में 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और उसके यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने और इस प्रोजेक्ट की कहानी आगे बढ़ी. ये यहां के लोगों के लिए सपना ही था कि कभी हम लोग इस क्षेत्र की तरक्की देख पाएंगे लेकिन इस प्रोजेक्ट ने जिसमें मेरे क्षेत्र के उन किसान भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है. जिन्होंने प्रदेश के विकास के लिए अपनी जमीनों को एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए दिया. आज जब ये वैलीडेशन फ्लाइट हम लोगों ने यहां इंडिगो की उतरते हुए देखी तो मेरी आंखें नम थीं. वह सपना जो मैं देखता था कि कब यह क्षेत्र तरक्की के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा. मेरा तो वह सपना पूरा हुआ ही लेकिन अब मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि आने वाला समय इस क्षेत्र की खुशहाली का समय है.
कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथिगण
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सिविल एविएशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू, सांसद डॉ. महेश शर्मा सांसद, धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर, एस पी गोयल एसीएस मुख्यमंत्री/सिविल एविएशन यूपी, लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर, अमित सिंह सचिव मुख्यमंत्री, डॉ. अरुण वीर सिंह सीईओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट/यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, मनीष वर्मा जिलाधकारी, कुमार हर्ष निदेशक नागरिक उड्डयन यूपी, क्रिस्टोफ शेलमैन सीईओ यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, किरण जैन सीओओ, आशुतोष चतुर्वेदी हेड एडमिनिस्ट्रेटिव, नंदकिशोर सुन्द्रियाल, सुरभि राणा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।