नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड में गुलदाऊदी शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गुलदाऊदी शो में सैकड़ों लोग और निजी संस्था भी प्रतिभाग करेंगी. इस दौरान शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड फूलों से महक उठेगा. गुलदाऊदी शो के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महेश शर्मा शिरकत करेंगे. वहीं सीईओ लोकेश एम भी मौजूद रहेंगे.
14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा शो
नोएडा प्राधिकरण गुलदाऊदी शो का आयोजन कर रहा है. इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण भी प्रतिभाग करेंगे. गुलदाऊदी शो कार्यक्रम 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. 12 स्कूलों के बच्चे भी गुलदाऊदी शो में प्रतिभाग करेंगे. शो में बेहतर प्रतिभा दिखाने वालों को नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सम्मानित किया जाएगा