आजमगढ़ पुलिस ने 2022 में हुई जहरीली शराब कांड मामले में सपा विधायक का नाम सामने आया है. दरअसल मामले की विवेचना में आजमगढ़ पुलिस ने सपा विधायक रमाकांत यादव के साथ चार अन्य लोगों का नाम पूर्व में घोषित रंगेश यादव गैंग के साथ जोड़ दिया है. वहीं इस गैंग के साथ जोड़े गए चारों लोग अहरौला थाना क्षेत्र में अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने सहित अन्य अपराधों में शामिल बताए जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस पहले ही गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है.
रंगेश यादव सहित 12 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
साल 2022 में हुए जहरीली शराब कांड में कई लोगों की जान चली गई थी. इस घटना को लेकर अहिरौला और फूलपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा काफी समय से की जा रही थी. इसी कड़ी में अहरौला थाने की पुलिस ने रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इस घटना में 10 दिसंबर को संलिप्तता पाए जाने पर समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव सहित चार अन्य आरोपियों को पर कार्रवाई की गई है. जिसमें रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव गैंग लीडर के तौर पर चिन्हित है.
इन चार लोगों के नाम जोड़े गए
इस गैंग में जिन चार लोगों के नाम की बढ़ोतरी की गई, उसमें आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक विधायक रमाकांत यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी नसीम नेता उर्फ नसीम, वाराणसी जनपद के विश्वेश्वरगंज चौकी क्षेत्र के सीके 61/8 काशीपुरा और वर्तमान पता सारनाथ थाना क्षेत्र के खालिसपुर चौकी सरायमोहन निवासी रवि कुमार क्षत्री उर्फ राजकुमार व जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.
रमाकांत यादव सहित 4 अन्य लोगों का नाम गैंग में शामिल
मामले को लेकर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि साल 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र में अपमिश्रित शराब सरकारी ठेके से बेचे जाने के कारण कई लोगों की जान गई थी. जिसमें थाना अहरौला और फूलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था. साल 2022 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. जिसमें गैंग लीडर रंगेश यादव है. विवेचना के बाद इस मामले में रमाकांत यादव सहित चार अन्य लोगों का नाम इस गैंग में जोड़ा गया है, जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है और चिन्हित करके उनकी प्रॉपर्टीज को सीज किया जाएगा.