ग्रेटर नोएडा की जेलों में बंद किसानों से अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी, डीसीपी, डीआईजी के आदेशानुसार बार एसोसिएशन अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी में वार्ता हुई. जिला जेल (लुक्सर)में बंद किसान नेता सोरन प्रधान जी,रुपेश वर्मा,सुखवीर खलीफा,सुनील फ़ौजी,विजेन्द्र आर्य से अधिवक्ताओं ने बातचीत की.
अधिवक्ताओं ने जाना किसानों का हाल
अधिवक्ताओं ने किसानों से पूछा कि जेल अधिकारी व जेल स्टाफ द्वारा किसी तरह से प्रताड़ित तो नहीं किया जा रहा. इस पर सभी के द्वारा बताया गया कि हम सब ठीक है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. सभी का स्वास्थ्य अच्छा है. बता दें कि अधिवक्ताओं की किसानों के जेल में बंद होने से लगातार हड़ताल चल रही थी. जिसमें अब अधिवक्ता जेल में बंद किसानों की बेल कराकर रिहा कराया जाएगा.
किसानों से इन अधिवक्ताओं ने की मुलाकात
जेल में बंद किसानों से मिलने वाले अधिवक्ताओं में उमेश भाटी जी अध्यक्ष,धीरेन्द्र भाटी सचिव,श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ,एडवोकेट पवन पतलाखेड़ा,अनिल भाटी एडवोकेट, उमेद एडवोकेट. सुमित बंसल एडवोकेट, सुनील खटाना एडवोकेट, सुशील यादव एडवोकेट मौजूद रहे.