नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है, जो कि हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने का काम करता है। पुलिस ने गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 3 पुरूष व 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 70,000 रूपये नकद व 5 अदद मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) व 1 क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है.
गैंग के मुखिया समेत 3 पुरूष व दो महिलाएं अरेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 3 पुरूष लालू यादव पुत्र कैशो यादव, अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई, ललित पुत्र राजेन्द्र को कृष्णा होटल फेस-2 क्षेत्र से 2 महिलाओ अंजली बैंसला पुत्री महाजन, सोनिया पुत्र हरीचन्द को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
दरअसल वादी की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 608/2024 धारा 308(6)/115/(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना फेस 2 में दर्ज किया गया। वादी द्वारा गूगल पर रियल मीट गर्ल्स सर्च किया जाता था। सर्च करने के बाद अलग-अलग फोरम जैसे फनवतं और अन्य ऐसे वेबसाइट्स पर अपना फोन नंबर डाल देता था। जिसके बाद एक मोबाइल नम्बर से वादी के वाट्सएप्प पर कुछ लड़कियों के फोटो आने लगे और फिर एक लड़की की कॉल आयी। सामान्य बातचीत के बाद उस लड़की और वादी ने यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क में 23 नवंबर 2024 की शाम को मिलने का वादा किया और वादी अपनी गाड़ी लेकर उससे मिलने चला गया। कुछ समय बाद वादी की 2 लड़कियों से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचायेंगे। इसी दौरान 2 लड़के वादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लैकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वादी से 2,40,000 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया। अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है।
दो दर्जन लोगों को बना चुके हैं शिकार
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा लगभग दो दर्जन लोग शिकार अब तक बनाये गये हैं। अभियुक्तों के द्वारा लगभग 25-30 लाख रूपये की उगाही की गयी और इस पैसे को आपस में बांटकर खर्च कर लिया गया है। अभियुक्त अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े थे। ग्राहकों से 5-10 हजार रुपए में डेट बुक करते थे।