ग्रेटर-नोएडा में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पत्नी अपने ही सुहाग के लिए काल बन गई. दरअसल कासना थाना क्षेत्र में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और पति को प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतरवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
13 दिसंबर की रात पति को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि कासना थाना क्षेत्र के सिरसा में 13 दिसंबर को एक कमरे के अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि उस युवक का नाम बनी सिंह था और वह मजदूरी का का करता था. इसके साथ ही वह सिरसा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. बनी के गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई थी. इतना ही नहीं युवक की हत्या के बाद से ही उसकी पत्नी मौके से फरार थी और उसका नंबर भी बंद आ रहा था.
पुलिस टीम के गठन के बाद हत्थे चढ़े आरोपी
वहीं मामले को लेकर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक टीम का गठन किया. साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की गई. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में एक और आरोपी और महिला के प्रेमी बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बहादुर की निशानदेही पर पुलिस में सिरसा गोल चक्कर के पास स्थित नाले से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद कर लिया है.
कत्ल की योजना से पहले की दोनों आरोपियों ने शादी
बता दें कि दोनों आरोपियों ने मृतक की हत्या करने से पहले ही सेक्टर-37 जाकर शादी भी कर ली थी. उसके बाद इन दोनों ने योजना बनाई कि दोनों एक साथ रहेंगे और बनी को रास्ते से हटा देंगे. योजना के तहत आरोपी पत्नी पहले से ही अपने मायके चली गई और उसने पति को फोन करके बताया कि उसकी मौसी का लड़का तुम्हारे पास रहने आएगा. आरोपी बहादुर योजना के तहत बनी के कमरे पर कटार लेकर पहुंच गया. रात में जब बनी सो गया तो उसने बनी के गले पर वार करके हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया औऱ रात को ही कटार को नाले में फेंक मौके पर से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक साल पहले शादी में बहादुर से हुई थी महिला की मुलाकात
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला ने पूछताछ में कहा है कि उसका पति बनी उसके साथ मारपीट करता था. करीब 1 साल पहले वह एक शादी में गई. जहां उसकी मुलाकात बहादुर से हुई और इस दौरान उन लोगों ने दूसरे को अपने नंबर दे दिए. जिसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हो गई. एक दिन महिला और उसके पति बनी के बीच में झगड़ा हो गया. इस दौरान बनी ने उसके साथ में मारपीट की. जिसके बारे में महिला ने बहादुर को बताया और इन लोगों ने तय किया कि बनी को रास्ते से हटा देंगे.