ग्रेटर नोएडा के थाना नालेज पार्क क्षेत्र के एक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान विवाद हो गया था. इसी मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में दो बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार थाना नालेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान 14 दिसंबर 2024 को हुए विवाद में बाउंसरों द्वारा एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नालेज पार्क में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है. 16 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले प्रकाश में आये बाउंसरों अंकित गुर्जर पुत्र समय सिंह निवासी चिटहेडा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर, आशीष पांचाल पुत्र श्री किशनपाल निवासी म0नं0 332 गली नं0 06 सैन्य बिहार गली थाना विजयनगर गाजियाबाद को जीएनआईओटी कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया गया है.