ग्रेटर नोएडा के जेवर के मौहल्ला बुंदेलखंड के दो युवकों की सड़क हादसे में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल शनिवार रात एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको कस्बे के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला बुंदेलखंड निवासी सचिन पुत्र नरेश व हर्ष पुत्र अजेंद्र उर्फ़ बॉबी दोनों शनिवार की रात किसी काम से अपाची बाइक से टप्पल की ओर जा रहे थे, जब वह रात करीब 10 बजे गांव गोपालगढ़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हादसे मे सचिन(22) व हर्ष(20) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हाईवा चालक मौका देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हाईवा को अपने कब्जे मे ले लिया। दोनों का पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों परिवारों को का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
मामले में मृतक हर्ष के भाई ललित ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्राइम इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज ने बताया कि मृतक के पास से एक बैग में सवा दो लाख रूपये मिले थे, परिवार ने बताया कि वह प्रॉपर्टी के काम से जा रहे थे।