नोएडा पुलिस ने बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एक युवती सहित चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
18 मोबाइल फोन 3 बंडल बीमा पॉलिसी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सेक्टर 11 में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर भोले भाले लोगों के साथ बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन 3 बंडल बीमा पॉलिसी के कागजात बरामद किए हैं।
ऐसे करते थे भोले भाले लोगों से ठगी
बता दें कि शातिर आरोपी पहले पीएनबी मेट लाइफ की बीमा पॉलिसियों की सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं। फिर बीमा लोकपाल वाले बनकर ग्राहकों को कॉल करते हैं। इसी तरह से आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.