ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 197/2024 धारा 420, 380 भादवि व 66बी, 66सी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अभियुक्त उमाशंकर पुत्र जंगजीत सिंह को साईट-सी सुरजपुर से गिरफ्तार किया गया है।
ये था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार 17 अगस्त 2024 को वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि शिवम कुमार, शुभम कुमार सिंह (शिवम कुमार का भाई), राजीव कुमार सिंह (शिवम कुमार का चाचा), शिवम कुमार का साला, शिवम कुमार का ससुर, जेएम इण्डस्ट्रीज के मालिक, दौसाटेक केमीकल्स के मालिक व अन्य 7-8 अन्य अज्ञात द्वारा कम्पनी से माल चोरी/गबन करके करीब 1,20,78,926/- रुपये की ठगी की गई है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा जाली और फर्जी जीएसटी बिल बनाकर माल बेचना, कम्पनी की आफिशियल मेल आईडी से केमीकल के सीक्रेट फार्मूला का डेटा चोरी किया गया है। जिसको लेकर थाना कासना पर मु0अ0स0 मु0अ0स0 197/2024 धारा 420,380 भादवि व 66बी, 66सी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।