Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार कोहरे और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कैंटर हाईवे से 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर के मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे से आसपास हड़कंप मच गया और एक्सप्रेसवे पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।
दो दिन पहले हुआ था हादसा
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 18 दिसंबर को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप से 2 किलोमीटर पलवल की तरफ कैंटर नंबर आरजे 011जीडी 1937 का ट्रक नंबर यूपी 14 जीटी 2564 से एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें ट्रक चालक हरेंद्र पुत्र रामगोपाल निवासी फैजगंज बदांयू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे घायल अवस्था में उपचार हेतु जिम्स अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा शव को बाद पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।