Greate Noida: घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर से ग्रेटर नोएडा पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर घायल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए शातिर चोर के कब्जे से एक अवैध तमंचा, बाइक व 15500 रुपए नगद बरामद हुए हैं। शातिर चोर ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े घरों में अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
चेकिंग कर रही पुलिस को देख भागने लगा चोर
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि रविवार रात को थाना इकोटेक-3 पुलिस पुश्ता रोड के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस को देख कर तेज गति से नया गांव इलाहाबास की ओर भागने लगा। पुलिस वालो को शक हुआ और उसे रुकने के लिये आवाज दी तो वह मोटरसाईकिल को और तेजी से भगाने लगा। पुलिस को अपनी ओर आता देख उस व्यक्ति ने मोटर साइकिल को रास्ते में गिरा दिया और कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। पुलिस ने रुकने के लिए पुनः जोर से आवाज दी तो खुद को घिरता हुआ देखकर तमंचे से फायरिंग की। जिसमें पुलिस वाले बाल बाल बचे।
अपने साथियों के चोरी करता था गिरफ्तार चोर
एडीसीपी ने बतायाकि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मोहित मूल निवासी कानपुर देहात के रूप में हुयी। चोर के कब्जे से 15,500 रुपये, एक चोरी की बाइक, 1 तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उसने अन्य तीन साथियों ने साथ मिलकर इसी माह में बालाजी पुरम व संजय बिहार कालोनी कुलेसरा से घरो में ज्वैलरी व कुछ नगद रुपये व अन्य सामान चोरी किये थे। एडीसीपी ने बताया कि चोरी का मुकदमा ईकोटेक थाना 3 में दर्ज किया गयाथा। घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया है।