ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण के ऑफ़िस मशहूर फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर पहुंचे. जहां उन्होंने फ़िल्म सिटी के पहले फ़ेस के निर्माण के लिए मास्टर प्लान जमा करा दिया है. माना जा रहा है कि जनवरी में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा. ये फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही बनाई जा रही है.
230 एकड़ में होगा पहले फ़ेस का निर्माण
फ़िल्म सिटी के पहले फ़ेस के निर्माण में 230 एकड़ में होगा. ये फ़िल्म सिटी 1000 एकड़ में प्रस्तावित है. फ़िल्म सिटी बनाने का कांट्रेक्ट फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को मिला है. बोनी कपूर का दावा है कि देश ही नहीं विदेश से भी फिल्म निर्माता शूटिंग करने ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. फिलहाल इसके शिलान्यास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समय मांगा गया है.
सितारों के खान-पान का रखा जाए विशेष ध्यान
इस दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि यमुना अथॉरिटी ऑफिस में मास्टर प्लान दूसरों से काफी अलग है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से भी कई बातों में ये अलग होगी. इस फिल्म सिटी में फिल्मी सितारों के खान-पान को लेकर विशेष इंतजाम होंगे. शूटिंग के लिए जाते समय शेफ को साथ ले जाना उनके लिए मजबूरी और महंगा पड़ जाता है. यहां कांटीनेंटल होटल के साथ शेफ की सुविधा भी उपलब्ध होगी.