ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अब अभियान चलाया है. ये अभियान मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने अपनी टीम के साथ अभियान चलाया है. इसके तहत बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
लाखों रुपयों के बकायेदारों के कटे कनेक्शन
मुख्य अभियंता हरीश बंसल के नेतृत्व में बिजली बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दादरी इलाके में लाखों रुपये का बकाया नहीं देने वालों के कनेक्शन काटे गए हैं. इसके अलावा गांवों में ग्रामीणों को OTS लाभ देने के लिए कैंप लगाया जा रहा है. बता दें कि 2 दिन पहले दादुपुर खटाना गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद ये अभियान चलाया गया है