नोएडा की फेस 3 थाना पुलिस ने PG और घरों से मोबाइल चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे पुलिस को से चोरी के 10 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद हुए हैं। वहीं पकड़े गए आरोपी चोरी के इन मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को कम दामों में बेच देते थे।
ऐसे हुई चोरों की गिरफ्तारी
दरअसल गुरुवार को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये सेक्टर 69 के पास खाली पड़े मैदान की सर्विस रोड पर अभियुक्त गुलशन पुत्र धर्मेन्द्र, रंजन पुत्र शीला सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू व एक मोटरसाइकिल (सीजशुदा) व 10 चोरी के मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी के बरामद किये गये हैं। बरामद मोबाईल फोन में से एक मोबाईल फोन थाना फेस 3 पर मु.अ.स. 228/2024 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है ।