Greater Noida: अगर आप नए साल का जश्न दारू पार्टी कर मनाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. शराब पार्टी करने के लिए आपको आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा. अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है और आप शराब सेवन करते पाए गए तो कार्रवाई होगी.
घर हो या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जहां कहीं पार्टी करना चाहते हैं उसके लिए आपको आबकारी विभाग से अनुमति लेनी ही पड़ेगी. अगर घर में पार्टी करना चाहते हैं तो चार हजार रुपए में लाइसेंस मिलेगा, वहीं अगर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्टी करना चाहते हैं तो इसके लिए 11000 रुपए खर्च करने होंगे. लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.
निगरानी के लिए टीम गठित
आबकारी विभाग की ओर से बिना अनुमति के शराब पार्टी करने वालों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है. अगर टीम ने आपको बिना लाइसेंस लिए शराब का सेवन करते पकड़ लिया तो कार्रवाई होगी. वहीं दूसरे राज्यों से शराब लाकर पार्टी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
एक घंटे अधिक तक मिलेगी शराब
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एक दिन के लिए 557 लोग लाइसेंस ले चुके हैं. वहीं इस संख्या में आने वाले दिनों में और वृद्धि होने की संभावना है. विभाग ने साल के अंतिम दिन यानी के 31 दिसंबर को गौतम बुद्ध नगर में एक घंटे अधिक तक शराब दुकान खुले रखने का फैसला किया है. सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.