नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे हुई बदमाशों की धरपकड़
मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सोमवार को एवीजे हाईट्स के सामने चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से संदिग्ध मोटर साइकिल सवार 2 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। मोटर साइकिल सवार बिना रूके भागने का प्रयास करते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकी पहचान पंकज बैंसला उर्फ बादशाह नि0 त्यागी मार्केट खन्ना नगर लोनी गाजियाबाद और फरमान पुत्र फिरोज नि0 त्यागी मार्केट खन्ना नगर लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं पकड़े गए बदमाश
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को एक-एक तंमचा .315 बोर, एक-एक खोखा कारतूस व दो-दो जिन्दा कारतूस और मोटर साइकिल स्पेलन्डर प्लस नं0 यूपी 14 डीडब्लू 6258 बरामद हुयी है। गिरफ्तार किए गए बदमाश थाना हाजा के मु0अ0सं0 02/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामले को लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।