Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है। शातिर बदमाश ग्रेटर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाओं को देते है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना दादरी पुलिस द्वारा चिटहैरा नहर पैरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अल्टो कार में सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये है। जिनकी पहचान आमिर (24) और अशरफ उर्फ असलम (28) निवासी बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
तमंचा और उपकरण बरामद
बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर नाजायज, ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण बोल्ट कटर, चाबी, पाना और अल्टो कार बरामद किये गये है। गिरफ्तार बदमाश थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत व आसपास के क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी करने की घटनाओ को अंजाम देते हैं। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।