नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में न्यू नोएडा को लेकर लैण्ड बैंक विकसित किये जाने की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दिए ये निर्देश
इस बैठक में न्यू नोएडा को विकसित किये जाने के लिए प्रथम फेज में अधिसूचित ग्रामों का चयन किये जाने, न्यू नोएडा में अधिसूचित ग्रामों में नोएडा की अनुमति के बिना हो रहे अवैध एवं अनधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाये जाने और जनसामान्य को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं. न्यू नोएडा हेतु भूमि अधिग्रहण/आपसी समझौते के आधार पर क्रय किये जाने के संबंध में प्रतिकर दरों के निर्धारण करने की प्रकिया एवं विकास कार्य किये जाने को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी, बुलन्दशहर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वन्दना त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार,विशेष कार्याधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, महाप्रबन्धक मीना भार्गव एवं इश्तयाक अहमद द्वारा प्रतिभाग किया गया.