नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बुलडोजर चला दिया है. पुलिस द्वारा ये काम न्यायलय के आदेश पर किया गया है. इस दौरान लगभग तीन लाख रुपये की 1 हजार लीटर शराब अवैध शराब को नष्ट किया गया है. बता दें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान और सूत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी.
3 लाख रुपये की 1 हजार लीटर शराब अवैध शराब नष्ट
दरअसल पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा व प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, थाना सेक्टर 63, नोएडा की मौजूदगी में गुरुवार को थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज 49 अभियोगों से सम्बंधित लगभग 1000 लीटर अवैध शराब माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेसीबी के द्वारा तोड़कर व गढ्ढा खुदवाकर मिट्टी से दबाकर नष्ट कराया गया है. वहीं नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है.