उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। जिसकी वजह से विजिबिलटी सुबह और रात में जीरो हो जा रही है। इस वजह से सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है और हादसे भी हो रहे हैं। कोहरे के चलते हापुड़ के दिल्ली लखनऊ हाईवे प आपस में कई गाड़ियां टकरा गईं।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे हुआ हादसा
हापुड़ में घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी हो गई, जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर करीब आधा दर्जन व्हीकल्स आपस में टकरा गए। हादसे की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. हापुड़ के बाबूगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे के कारण NH9 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
घायलों को भेजा अस्पताल
इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि एक गाड़ी मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी, जो किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इसमें सवार इमरान और उनकी पत्नी हिना घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।