Noida: सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा में नई पहल शुरू हो रही है। अब अगर आप बिना हेलमेट लगाए बाइक में पेट्रोल डलवाने पंप पर जाते हैं तो सुधर जाएं। क्योंकि 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग ने ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की है। जिले के सभी पेट्रोल पंप को नोटिस भेजकर नो हेलमेट नो फ्यूल स्लोगन के होर्डिंग लगाने के आदेश दिए हैं।इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी करने को कहा है।
कमिश्नर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
परिवहन विभाग के कमिश्नर बीएन सिंह ने मेरठ मंडल के आरटीओ और एआरटीओ के साथ मीटिंग के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लिए नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू करने के लिए आदेश दिया था। इसी को देखते हुए डीएम मनीष वर्मा ने शुक्रवार को परिवहन विभाग को पत्र भेजकर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
पंप पर पोस्टर के साथ सीसीटीवी लगाने होंगे
डीएम ने परिवहन विभाग को सात दिन में जिले के सभी पेट्रोल पंप मैनेजर और संचालकों से संपर्क कर उन्हें नो हेलमेट नो फ्यूल होर्डिंग लगाने के लिए कहा है। इस होर्डिंग का आकार भी बड़ा हो ताकि शब्द साफ दिखाई दें। साथ ही पोस्टर बांटने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे आसपास कोई घटना होती है तो आसानी से फुटेज मिल जाएगी। वहीं, सीसीटीवी में देखकर बिना हेलमेट वालों को तेल नहीं देने का आदेश दिया जाए। बता दें कि जनपद में परिवहन विभाग में 6 लाख 28 हजार 108 निजी और 2708 कमर्शल बाइक रजिस्टर्ड हैं। अब इन्हें बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलना मुश्किल होगा।