प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट निखिल कामथ के यूट्यूब चैनल ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ पर अपलोड किया गया है। जब अमेरिका ने 2005 में वीजा देने से मना कर दिया तो पीएम मोदी ने उस पर भी चर्चा की।पीएम मोदी ने कहा कि कभी कोई बच्चा मुझसे पूछता है कि खुद को आप टीवी पर देखते हैं तो कैसा लगता है, कुछ बच्चे पूछते हैं कि दिन- रात आपको इतनी गालियां पड़ती हैं तो कैसे लगता है? पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बच्चों को एक चुटकुला सुनाता हूं। मैं कहता हूं कि मैं अहमदाबादी हूं। हमारे अहमदाबादी लोगों की अलग ही पहचान है। मैंने बच्चों को बताया कि एक अहमदाबादी स्कूटर से जा रहा था।
खुशी के पल में पहला फोन किसे करेंगे पीएम मोदी ने बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में 1992 में श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की घटना याद की। उन्होंने बताया कि तिरंगा फहराने के बाद उनका पहला फोन उनकी मां को गया। 1991 में भाजपा ने एकता यात्रा शुरू की थी, जिसका समापन 26 जनवरी 1992 को लाल चौक पर तिरंगा फहराने से हुआ। आतंकियों ने धमकी दी थी कि जिसने अपनी मां का दूध पिया है, वही तिरंगा फहराए। 25 जनवरी को मोदी ने आतंकियों को चुनौती देते हुए कहा, “26 जनवरी में फैसला होगा कि किसने अपनी मां का दूध पिया है।” अगले दिन मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी सहित नेताओं ने तिरंगा फहराया। यात्रा के दौरान फगवाड़ा में आतंकी हमले में छह लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए।
‘मिनिमम गर्वनमेंट और मैक्सिमम गर्वनेंस’ पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉडकास्ट में ‘मिनिमम गर्वनमेंट और मैक्सिमम गर्वनेंस’ पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 40,000 अनुपालनों को हटाया और 1,500 पुराने कानूनों को खत्म किया। पीएम ने डिजिटल प्रौद्योगिकियों जैसे यूपीआई और ईकेवाईसी का महत्व बताया, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई और सरकारी कार्यों में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि यूपीआई ने पूरी दुनिया में भारत की छवि को मजबूत किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि अब बदली है, और यह भारतीय समुदाय की ताकत से संभव हुआ है।