नोएडा के थाना सेक्टर 20 और थाना फेस 1 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनो थानों के संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बैंक में सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे.
दो महिलाओं समेत आठ आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कॉल के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपयों की ठगी करते थे. वॉट्सएप के माध्यम से भी लोगों को विश्वास दिलवाने के लिए फर्जी RBI के दस्तावेज भेजते थे. इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल करवाने के नाम पर भी ठगी करते थे.