Greater Noida: मामूली विवाद में युवक पर बर्फ फोड़ने के सूजे से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को 24 घंटे के अंदर ही इस मामले में सफलता मिल गई है.
बता दें कि 11 जनवरी को मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने बर्फ के सूजे से दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया घायल कर दिया था. इस मामले में नॉलेज पार्क थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.01.2025 को थाना नॉलेज पुलिस पार्क द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये मु0अ0सं0 14/2025 धारा 109/115(2),352,351(2) बीएनएस के अंतर्गत हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त भगत सिंह पुत्र अजब सिंह को सेक्टर 147 के पास से गिरफ्तार किया गया है. भगत सिंह की उम्र 22 साल है, वह हरियाणा के पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र के पर्थला का रहने वाला है.