नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने 10 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 10,000 रुपए के इनामी बदमाश उत्तम कुमार पुत्र शशि भूषण को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। वहीं पहले भी आरोपी फर्जी कॉल सेंटर के मामले में जेल जा चुका है।
लोन और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी
अभियुक्त उत्तम कुमार अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से ऑनलाइन डाटा शीट निकालकर लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता था। इसके बाद फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर लोगों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर उन्हें विभिन्न फाइनेन्स कम्पनी से लोन दिलवाने और गैस एजेन्सी दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इन्श्योरेंस के नाम पर लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी करता था। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1999/रुपए और 9500/रुपए हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर लेते थे। इसके बाद ग्राहक को ना तो गैस एजेंसी उपलब्ध कराते थे और ना ही लोन दिलाते थे।
आरोपी 2023 में आईटी एक्ट से जुड़े केस में जा चुका जेल
अभियुक्त उत्तम कुमार उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मु0अ0सं0 188/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त उत्तम कुमार को उसके अन्य साथियों सहित गिरफ्तार करते हुए 26 अप्रैल 2023 को जेल भेजा गया था। अभियुक्त उत्तम कुमार के विरूद्ध थाना सेक्टर-63, नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 125/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और लगातर फरार चल रहा था। फरार चल रहे अभियुक्त उत्तम उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा 10,000/ रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।