नोएडा में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कई बड़े कदम उठाए गये हैं। इसी कड़ी में ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे जिले के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर CCTV लगाए जा रहे हैं। ताकि अपराधों और अपराधियों पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ हो सके और आम लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
CCTV से लैस होगा पूरा शहर
अपराध पर लगाम लगाने के लिए जगहों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। तिराहे-चौराहे के अलावा RWA,व्यापार मंडल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल इलाके में अब तक तीनों जोन में आठ हजार तीन सौ कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। साथ ही निजी संस्थानों पर लगे आईपी लैस CCTV को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, ताकि वहां पर भी पुलिस नजर रख सके।
निजी संस्थाओं से भी मदद
आज के दौर में सीसीटीवी बहुत अहम भूमिक निभा रहा है। इसकी मदद से वहां पर हुए अपराधों का खुलासा भी हो चुका है और वहां पर अपराधी सीसीटीवी के चलते पकड़े जा गए हैं। इसलिए पुलिस अब CCTV पर जोर दे रही है। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अब तक कई स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी इंस्टाल किये जा चुके हैं। वहीं कई स्थानों को अब भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर CCTV लगाए जाएंगे। जिसमें निजी संस्थानों से भी मदद ली जा रही है।