Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी में हाउसकीपिंग में काम करने वाले लगभग 40 लोगों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सैलरी न मिलने के कारण हाउसकीपिंग के लोगों ने सोसायटी के गेट को रेसिडेंट्स के लिए बंद कर दिया है. जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सोसायटी में आयी और लोगों को समझा-बुझाकर वापस चली गयी है। हंगामा बढ़ने के कारण पुलिस दुबारा सोसायटी में आयी और इस बार उसने सर्विस देने वाली कंपनी फॉक्स फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत ली।
पिछले शनिवार को भी किया था हंगामा
बता दें कि पिछले शनिवार को भी हाउसकीपिंग में काम करने वाले लोगों ने सैलरी न मिलने के कारण हंगामा किया था. उस समय राइस चौकी से आयी पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार को सैलरी देने के वादा किया था। लेकिन जब सोमवार को सैलरी नहीं मिली तब आज फिर से हाउसकीपिंग में काम करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा किया। जब यह सोसायटी बनी है तब से इस सोसायटी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार
सोसायटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है। कानूनगो ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पंचशील बिल्डर को सोसायटी को एओए को हैंड ओवर करने का आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर का भतीजा अमित चौधरी के गौतम बुद्ध नगर का जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार के नुमायंदे दबाव में हैं। इसलिए प्रशासन सोसयटी को हैंडओवर करने में मदद नहीं कर रहा है।
बिल्डर सोसायटी को नहीं कर रहा हैंडओवर
राम मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन सोसायटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से भी बिल्डर की शिकायत की थी और सोसायटी को एओए को हैंडओवर दिलाने में मदद की अपील की थी। लेकिन अमित चौधरी के भाजपा से जुड़े होने के कारण सांसद ने सोसायटी निवासियों की कोई मदद नहीं की और अपने हाथ खड़े कर लिए। पियूष अग्रवाल ने कहा कि जब बिल्डर सोसायटी को हैंडओवर नहीं करेगा तब यहाँ की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह सोसायटी बिल्डर को महीने में करोड़ों रुपये मेंटेनेंस के लिए देती है और इसलिए बिल्डर अपनी इस सोने की अंडा देने वाली मुर्गी को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।
Categories
- Explainer (25)
- सेहत (13)
- वास्तु शास्त्र (27)
- इंटरटेनमेंट (113)
- उत्तर प्रदेश (575)
- हापुड़ (7)
- कहानियाँ (2)
- ब्रेकिंग न्यूज़ (237)
- Uncategorized (82)
- टॉप न्यूज़ (4,179)
- नोएडा (2,530)
- ग्रेटर नोएडा (2,117)
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट (350)
- यमुना सिटी (94)
- ग़ाज़ियाबाद (137)
- दिल्ली-NCR (287)
- राज्य शहर (70)
- देश (317)
- खेल (150)
- बॉलीवुड (8)
- करियर (11)
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.