Greater Noida: 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ता हड़ताल करने के साथ लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने बुधवार को एकत्रित होकर हापुड़ की घटना का विरोध किया। उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के आवाहन पर सैकड़ो अधिवक्ता सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय के बाहर रोड पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। वकीलों ने करीब 15 मिनट तक रोड जाम कर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने कहा कि जब तक हापुड़ की घटना के दोषियों को सजा नहीं मिलती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं बार एसोसिएशन के सचिन नीरज सिंह ने कहा कि वकीलों पर ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें। बताते चलें कि वकीलों की हड़ताल की वजह से लगभग 15 दिन से सभी जिलों में न्यायिक कार्य लगभग रुके हुए हैं। अदालतें किसी मामले में अपना फैसला नहीं सुन पा रही है। हालांकि हापुड़ घटना को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है। और जांच भी जारी है फिर भी अधिवक्ता लगातार हड़ताल कर विरोध कर रहे हैं।