Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में बिरसख थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन मों हो गई थी. थाना बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।
बार-बार खराब हो रही लिफ्ट को सही करा देता था आरोपी
अब पुलिस ने इस मामले में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन राहुल सिंह (40) निवासी बुलन्दशहर को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा.लि. कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख/रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाया गया . जबकि लिफ्ट कम्पनी द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था. राहुल द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है, जिससे यह घटना हुई।