Greater noida: आज यानि की शुक्रवार से इंडियन मोटोजीपी रेस आयोजित होने जा रही है। इस रेस को देखने बड़ी संख्या में लोग बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचना शुरू हो चुके हैं। 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाले मोटोजीपी को लेकर खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुपर स्पोर्ट्स बाइक की गूंज के लिए ट्रैक तैयार
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इस रेस को देखने और इवेंट में हिस्सा लेने तमाम बड़े दिग्गज भी पहुंच रहे हैं। प्रतिभाग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है। जो अपने सुपर बाइक की गूंज से मैदान में दर्शकों को थाम देंगे। सुबह 9 बजे शुरू हुई बाइक रेस शाम 4 बजे तक चलेगी। जबकि शनिवार को ये रेस सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। तीसरे दिन यानि की रविवार को बाइक रेस सुबह 11 बजे से शुरू होगी, ये शाम को 6 बजे तक चलेगी।
10 साल बाद BIC पर बड़ा आयोजन
फॉम्युला-1 के आयोजन के 10 साल बाद अब एक बार फिर बीआईसी पर बड़ा आयोजन हो रहा है। बाइक रेसिंग से ग्रेटर दुनिया भर में छाने जा रहा है। चैंपियन राइडर हजार सीसी की सुपरबाइक के साथ अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। इस ट्रैक पर 360 किमी प्रति घंटे की स्पीड में आपको बाइक्स दौड़ती नज़र आएंगी। जो रफ्तार के दीवानों में जोश भर देंगी।