नीट यूजी 2024 की परीक्षा का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा जारी कर दिया गया है। 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
SC के आदेश पर दोबारा जारी हुआ रिजल्ट
नीट परीक्षा लीक को लेकर विवाद के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। जिसके बाद अब सभी अभ्यर्थियों के नतीजे दोबारा जारी किए गए हैं। 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 4 जून को जारी किया गया था। जिसमें कुल 67 टॉपर्स घोषित किए गए थे, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक होने का आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज, 20 जुलाई को एनटीए ने सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया। एग्जाम में शामिल सभी 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। अब इसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट नीट मामले में अगली सुनवाई करेगा।
कैसे करें रिजल्ट चेक?
- रिजल्ट चेक करने के लिए आप NEET UG Result 2024 इन स्टेप्स में करें चेक
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं
- यहां NEET UG 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
- अब रोल नंबर की मदद से चेक करें