पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है, तमाम दिग्गज नेता मनमोहन सिंह के कामों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इस बीच नोएडा के सेक्टर 24 में चल रहे धरना प्रदर्शन में भी पूर्व PM मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ ही दलित सेना के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल में 2 मिनट का मौन भी रखा गया
दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष भूख हड़ताल पर बैठे
आपको बता दें नोएडा के सेक्टर 24 में भारतीय खाद्य निगम के दफ्तर के बाहर दलित सेना के नेतृत्व में धरना चल रहा है. जहां दफ्तर के बाहर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु भी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कई साल पहले गोंडा डिपो में रंगी पुताई के नाम पर हमारे साथियों को छुट्टी पर भेजा गया था बाद में उन्हें नहीं बुलाया गया उनकी जगह पर नए लोगों को रख लिया गया. जिसके चलते हमारे साथी बेरोजगार हो गए हैं अब हमने पिछले लगभग 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री का दौरा हुआ कैंसिल
दलित सेना के पदाधिकारी जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस का दौर था वो खुद आकर दलित सेना के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में बैठे मजदूरों का हाल जानते लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के चलते दौरा कैंसिल हो गया है और इस मौके पर धरने पर बैठे मजदूरों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी है और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा है.
‘हम अपने हक के लिए आवाज उठाएंगे’
दलित सेना के पदाधिकारी रंजन सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया कि हमारी समस्याओं का समाधान अगर समय रहते नहीं हुआ तो हम देश के बड़े-बड़े नेताओं को अपने धरने पर बुलाएंगे और अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन को भी हमारी मदद करनी चाहिए और भारतीय खाद्य निगम से हमारे सभी मजदूर साथियों की नौकरी दिलवा देनी चाहिए