देश में उपचुनाव का दौर है, इस समय राजनीति के गलियारों में तमाम कटाक्ष हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कही बात ने राजनीति में गर्मी बढ़ा दी है। पहले तो उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर कटाक्ष किया और फिर सभी का हैरान करते हुए आंतकी शब्द का इस्तेमाल कर दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर किया कटाक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे और मुख्यमंत्री योगी के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले मोदी और योगी ये तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति ना बने।
दरअसल 11 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखण्ड के पलामू में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक मीटिंग की। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता। ये बात आतंकी कह सकते हैं, आप नहीं। कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता। हम डरेंगे तो मरेंगें, हम डरने वाले नहीं है।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-योगी का मकसद देश की एकता को खत्म करना है और अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नारों का मकसद देश में लोगों को बांटना है, ताकि वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साध सकें। खरगे ने इस तरह की बयानबाजी को “दादागिरी” का प्रतीक बताया है। इसी के साथ ही कर्नाटक चुनाव में उन्होंने गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई और महाराष्ट्र में भी सहयोगी दलों के एकजुट होने का भरोसा दिलाया है।