पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा, इस वक्त मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर ताबूत में रखा गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए सभी दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं, उनके अंतिम संस्कार के लिए बेटी का इंतजार किया जा रहा है जोकि अमेरिका से देर रात तक पहुंचेगी, शनिवार की सुबह मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन को रखा जाएगा. लेकिन इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार को लेटर लिख बड़ी मांग की है
खरगे ने की स्मारक स्थापित के लिए जगह की मांग
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी से पूर्व PM मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह की मांग की है. उन्होंने पहले फोन पर बात की फिर एक लेटर लिखकर अपील करते हुए कहा है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं इसको लेकर अभी तक सरकार से ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं, जिसने कांग्रेस नेताओं की टेंशन को बढ़ाया हुआ है, आपको बता दें मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह कांग्रेस दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया था.
दिग्गजों ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे ताबूत में रखा गया, जहां दलगत भावना से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.