नीट पेपर लीक मामले में पूरे देश में भयंकर हंगामा जारी है। छात्रों में पेपर लीक को लेकर प्रसाशन के खिलाफ काफी नाराजगी है। इस मसले में रवि अत्री का नाम चर्चा में हैं, जिसे इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। लेकिन रवि अत्री के पिता गोरख सिंह ने इसे पूरी तरह से गलत बताया है। उनका कहना है कि बेटे को फंसाया जा रहा है।
रवि अत्री के पिता गोरख सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है जो उसके साथ के दोस्त थे, वो रवि का नाम ले देते है। मेरे बेटे ने कोई पैसा नही कमाया है, मेरा बेटा लगभग दो-तीन महीने से मेरठ जेल में बंद है, तो मेरा बच्चा कैसे पेपर लीक करवा सकता है? दो-तीन महीने पहले यूपी पुलिस उसको गिरफ्तार किया था, यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती मामले को लेकर’।
आगे उन्होंने अपनी मध्यवर्गीय जीवनशैली को दिखाते हुए कहा कि इस मामले ( यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक) में भी मेरे बेटे को फंसाया गया है, हमारा बेटा पेपर लीक करवाता, तो हम अच्छी जिंदगी नही जीते, हमारा घर ऐसा नहीं होता पुराने जमाने का। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जब वो नोएडा जेल में रवि से मिले और इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है।
पिता ने कहा पढ़ाई के लिए गया था कोटा
बताया जाता है कि रवि अत्री साल 2007 में मेडिकल की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा गया था, जहां पर वो सॉल्वर गैंग के संपर्क में आ गया। इस पर पिता गोरख नाथ ने कहा कि वो कोटा पढ़ने गया था, बाद में जब उनका वहां मन नहीं लगा, तो वापस आ गया।आपको बता दें, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के लिम्का गांव का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि ने पढ़ाई-लिखाई बीच में ही छोड़ दी और पेपर लीक के धांधली में कूद पड़ा।
रवि अत्री का नाम यूपी में कई प्रायोगिक परीक्षाओं को लीक कराने में सामने आ चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भी रवि अत्री का नाम सामने आया है। इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने पहली चार्जशीट दाखिल की है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मास्टरमाइंड रवि अत्री समेत 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।