लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्म है। हर पार्टी अपनी बीसात बिछाने में जुटी हुई है। वहीं अगर हम ये कहें कि लोगों के वोट अपनी तरफ करने के लिए सामने वाली पार्टी को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है तो ये गलत नहीं होगा। वहीं INDI गठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी ’कि मोदी का कोई परिवार नहीं है’ के बाद अब बीजेपी ने एक नया कैंपेन शुरू कर दिया है। जिसके तहत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना बायो बदल दिया और उन्होंने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया हैं।
असल में कौन-कौन हैं पीएम मोदी के परिवार में
पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी ने हीरा बा से शादी की थी। उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे। दोनों की छह संतानें हैं जिनमें पीएम मोदी तीसरे नंबर पर है। उनके चार भाई और एक बहन है। उनकी बाकी संतानों में सोमभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई, वासंतीबेन और पंकजभाई हैं। वासंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।
सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई वृद्धाश्रम चलाते हैं
प्रधानमंत्री मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी हैं। सोमभाई वडनगर में एक वृद्धाश्रम चलाते हैं। वडनगर मोदी परिवार का पैतृक गांव है। वहीं सोमभाई ने एक बार कहा था ‘कि मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, न कि प्रधानमंत्री का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों में से एक हूं।’ आपको बता दें कि सोमभाई कई सालों से पीएम मोदी से मिले नहीं हैं और बातचीत भी फोन पर ही होती है।
एक और बड़े भाई अमृतभाई मोदी प्राइवेट कंपनी से रिटायर
पीएम मोदी के एक और बड़े भाई अमृतभाई मोदी अहमदाबाद में अपने बेटे संजय, बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। वो प्राइवेट कंपनी से रिटायर हो चुके हैं। अमृतभाई जब नौकरी करते थे, तब उनकी सैलरी 10 हजार रुपये महीने से भी कम थी। उनका बेटा संजय घर के पास ही स्पेयर पार्ट्स की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। इसी से उनका घर खर्च निकलता है । उनके परिवार ने 2009 में पहली कार खरीदी थी। ये कार ज्यादातर समय कवर ही रहती है, क्योंकि परिवार आमतौर पर पर टू-व्हीलर का इस्तेमाल करता है।
छोटे भाई प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं
पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं। वो अक्सर राशन के ज्यादा दाम का मुद्दा उठाते रहे हैं। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था।
सबसे छोटे भाई पंकजभाई मोदी गुजरात सूचना विभाग में अफसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकजभाई मोदी गुजरात सूचना विभाग में अफसर हैं। पंकजभाई नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई बार उनसे मिल चुके हैं। क्योंकि उनकी मां हीराबा पंकजभाई के साथ ही रहती थीं।
नरेंद्र मोदी की इकलौती बहन हैं वासंतीबेन
नरेंद्र मोदी की इकलौती बहन वासंतीबेन हैं, वासंतीबेन ने हसमुख भाई से शादी की थी। हसमुखभाई एलआईसी में थे।
पीएम का पूरा परिवार है ऐशो आराम की दुनिया से कोसों दूर
पीएम मोदी के सगे भाई-बहनों की तरह ही उनके चचेरे भाई-बहन भी एकदम आम लोगों की तरह ही जीवन जीते हैं। उनके चचेरे भाई भरतभाई मोदी वडनगर से 60 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उनके एक और चचेरे भाई अशोकभाई वडनगर के घीकांता बाजार में पतंग, पटाखे और स्नैक्स बेचते हैं। उनकी यहां 8 बाय 4 फीट की एक छोटी सी दुकान है, जिसका महीने का किराया 1,500 रुपये है। इस दुकान से उनकी महीने की 4 हजार रुपये की कमाई ही हो पाती है। वहीं अशोकभाई और भरतभाई के भाई अरविंदभाई की कबाड़ की दुकान है। इससे उन्हें महीने के 6 से 7 हजार रुपये की कमाई हो जाती है।
पीएम होने के बाद भी भाई-बहनों ने कभी नहीं ली मदद
वहीं पीएम मोदी ने एक बार कहा था ‘कि वास्तव में मेरे भाइयों और चचेरे भाइयों को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने साधारण जीवन जारी रखा और मुझे कभी भी किसी भी चीज के लिए के लिए परेशान नहीं किया। आज के समय में ये बहुत ही कठिन बात है।’